November 22, 2024

राज्य स्थापना के वर्ष गाँठ पर अटल बिहारी बाजपेयी प्रश्नमाला का आयोजन

 

 

 

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू करेंगी पोस्टर का विमोचन

 

 

ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २ के बालसमुंद,मुलमुला,पेड़ितराई ,लोलेसरा,केवाछी,नरी,तुमाँ,बहेरा,झिरिया,बावा मोहतरा,करंजिया पंचायत और आश्रित ग्रामों में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के २४ वे वर्षगाँठ के अवसर पर महिलाओं के लिए क्विज पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,यह कहना है ज़िला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का,उन्होंने कहा है कि ठेठ ग्रामीण महिलाओं में सामान्य ज्ञान और आस पास की घटनाओं जानकारी के प्रति सजग करने के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नमाला
का यह आयोजन है,प्रज्ञा निर्वाणी ने बताया इसके माध्यम से महिलाओं से जुड़ उन्हें बहिर्मुखी और आत्मविश्वास से लबरेज़ करने छोटा सा प्रयास है ,प्रश्नमाला में पूछे गये प्रश्नो के सहीं उत्तर देने पर महिलाओ को उनके दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं जैसे थाली,प्लेट,कप,गिलास, गंजी,कटोरी इत्यादि विजेता पुरुस्कार के तौर पर दिया जाएगा, पुरस्कारों को अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के द्वारा प्रदत्त किया जा रहा है, प्रश्नोत्तरी को भाजपा के संस्थापक और देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी प्रश्नमाला का नाम दिया गया है,अटल जी के राष्ट्र के लिए योगदान और स्थान से हम सभी परिचित हैं,अपने प्रधानमंत्री कॉल में अटल जी ही छोटे राज्यों के निर्माण के पक्षधर रहे,छत्तीसगढ़ की जनता और आने वाली पीढ़ी भी इसे कभी नही भूलेगी,अटल जी के जीवन से संबंधित सरल और आसान प्रश्नों को पूछ सही उत्तर पर ग्रामीण बहनों को तुरंत पुरुस्कृत किया जाएगा,
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और राज्य के मुखिया विष्णु देव साय के महिलाओं के लिए बनाये गये लोककल्यांणकारी योजनाओं के बाद महिलाओ के जीवन आये बदलाव की चर्चा भी उन्ही के जुबानी सुनेंगे ताकि हमे और अधिक कार्य करने की अभी प्रेरणा मिले,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ललिता साहू इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन भाजपा जिला कार्यालय में करेंगी,पूरे पखवाड़े भर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के अलग अलग पंचायतों में यह आयोजन महिला चौपाल लगा कर किया जाएगा,उस गाँव के सक्रिय भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के हाथों पुरुष्कार वितरण कराया जाएगा…6 नवम्बर को ग्राम नवागांव खुड़मूड़ी से आयोजन का शुरुवात किया जाना है…