May 21, 2025

उपचुनावों की तारीखें बढ़ाने के लिए हम चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं : कपिल देव अग्रवाल

IMG-20241105-WA0021

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तारीख बदल गई है। पहले 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन अब मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान की वजह से तारीख बदलने का फैसला किया है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चुनाव आयोग का धन्यवाद किया है।

भाजपा नेता ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “ये उपचुनाव 13 नवंबर को होने थे। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में कार्तिक स्नान के लिए मेला लगता है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां स्नान करते हैं। इसलिए हमने चुनाव आयोग से इन तारीखों को बढ़ाने का आग्रह किया था। सीएम योगी ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों को बढ़ाने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। इसकी वजह से गंगा स्नान पर जाने वाले हिंदू समाज को सुविधा होगी। मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय जनता पार्टी इसमें विजयी होगी।”

उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का समर्थन करते हुए कहा, “हम लोग इन चुनावों में बटेंगे नहीं और बड़े मार्जिन से जीत कर आएंगे।”

प्रियंका गांधी के लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने वायनाड से प्रियंका को लड़ाकर इलाके की जनता के साथ धोखा किया है। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जनता प्रियंका को कभी नेता के रूप में स्वीकार नहीं करती है। देश उन्हें पहले ही नकार चुका है। लोकसभा चुनाव में भी उनकी अगुवाई में कांग्रेस की 100 से कम सीटें आई हैं। जनता ने उनको आईना दिखाने का काम किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार यह देश आगे बढ़ रहा है।”