November 6, 2024

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण,स्वास्थ्य, शिक्षा और बैंकिंग सुविधाओं में सुधार के निर्देश

 

रिपोर्टर अनवर हुसैन

सुकमा,कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को विकाखण्ड कोंटा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य, शिक्षा और बैंकिंग सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक सुधार और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एसडीएम कोंटा शबाब खान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा में सुधार के निर्देश*
कलेक्टर ध्रुव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा का निरीक्षण करते हुए अनुपयोगी सामान को तुरंत रिप्लेस करने और मेंटल काउंसलर, गायनोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, और एक्स-रे टेक्निशियन की नियुक्ति करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारने, डोम शेड का निर्माण करने, और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को फंक्शनल बनाने के निर्देश भी दिए। पानी की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ स्व सहायता समूह के लंबित भुगतान का निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने मरीजों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी और शिशु सुरक्षा किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अतिरिक्त कक्ष निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा।

*प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास भेज्जी में सुविधाओं की समीक्षा*
कलेक्टर ने संवेदनशाील क्षेत्र प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास भेज्जी का दौरा करते हुए बच्चों को बेडशीट, चादर जैसी आवश्यक सुविधाएं समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। छात्रावास में शौचालय का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने और नवीन निर्माणाधीन बालक छात्रावास का गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र गोरखा का निरीक्षण करते हुए वहां स्टाफ की आवश्यकता को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, केंद्र में पंजीयन को नियमित एट्री करने को कहा ताकि मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

*सहकारी बैंक मर्यादित कोंटा में डेटा अपडेट के निर्देश*
कोंटा स्थित सहकारी बैंक मर्यादित का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने बैंक डेटा को शीघ्र अपडेट करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और बैंकिंग सेवाओं में सुधार आए।

You may have missed