पटवारी को रिश्वत देने के लिए इस शख्स ने कलेक्टर से ही मांग लिए पैसे, जनता के साथ बातचीत कर रहे थे अफसर
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अजब गजब मामला देखन को मिला. जहां एक शख्स ने पटवारी को घूस देने के लिए कलेक्टर से ही पैसे उधार मांग लिए. इस अजब गजब डिमांड को देख जनदर्शन में मौजूद सभी अधिकारी और लोग हैरान रह गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल अंबिकापुर के एक व्यक्ति से पटवारी ने नक्शा दुरुस्त करने के लिए 10000 रुपए की रिश्वत मांगी. पीड़ित के पास केवल ढाई हजार ही थे, पीड़ित ने वो पैसे पटवारी को दे दिए और बाकी बची राशि के लिए कलेक्टर के जनदर्शन में गुहार लगा दी. पीड़ित से जब उधार मांगने की वजह पूछी गई तो पीड़ित ने बताया कि उसे रिश्वत देने के लिए ये पैसे चाहिए. पीड़ित ने बताया कि उसके पास पैसा है नहीं, जो था वो पटवारी को दे दिया और बाकी पैसे देने के लिए ही उसने यहां गुहार लगाई है.
एक महीने में पैसे लौटाने का किया दावा
पीड़ित ने दावा किया कि उसने पटवारी को मजबूरी में पैसे दिए हैं. क्योंकि नक्शा पास कराने के लिए वो महीनों से दफ्तर के चक्कर काट रहा है. वो बेहद गरीब है और उसके पास रिश्वत देने के पैसे नहीं है. अगर उसे ये पैसे मिल जाते हैं तो वह कलेक्टर को एक महीने के अंदर मजदूरी करके पैसा लौटा देगा. आवेदन दिए जाने के बाद कलेक्टर एक्शन में आए और तत्काल इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं.
दोषी पर कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में अम्बिकापुर एसडीएम फगैस सिंह का कहना है कि आज कलेक्टर जनदर्शन में पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत सामने आई है. मामला उनके संज्ञान में है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.