April 4, 2025

रणवीर-आयुष्मान पहनते हैं स्कर्ट: पुरुषों में महिलाओं की ड्रेस पहनने का ट्रेंड

bda09a4b3bb401084458bb2ab39060b3

ऐन्ड्रॉजनस लैटिन शब्द है । ग्रीक में ऐन्ड्रास पुरुष और गून महिला को कहा जाता है। ऐन्ड्रॉजनस का मतलब है मेल और फीमेल क्वॉलिटीज का मिला-जुला स्टाइल।नॉन बाइनरी जेंडर आइडेंटिटी को जाहिर करने वाले व्यक्ति चाहे वह पुरुष या स्त्री, ऐन्ड्रॉजनस फैशन या जेंडर फ्री फैशन को अपनाते हैं और अपनी जेंडर फ्री सोच को अपने फैशन के जरिए शो करते हैं। आसान लहजे में समझाएं तो ऐन्ड्रॉजनस फैशन अपनाने वाला अपने आपको महिला-पुरुष की पहचान से ऊपर उठकर देखता है और इन गारमेंट्स को महिला और पुरुष दोनों पहन सकते हैं। भले ही वह साड़ी, जींस, या कुछ भी हो।नॉन बाइनरी क्या होता हैकुछ लोग अपने आपको जेंडर में बांधकर नहीं देखते। वक्त के साथ उनकी जेंडर के प्रति सोच बदली है। उनका जेंडर भले ही मेल या फीमेल रहे, लेकिन वह बहुत खुले विचारों के होते हैं जो खुद को और पहनावे को पुरुष-स्त्री के दायरे से बाहर निकलकर देखते हैं। यह लोग अपनी पहचान को एक नए अंदाज में दुनिया के सामने लाते हैं और यही उनकी पर्सनैलिटी को खास बनाता है।

‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के अंतिम एपिसोड में करण जौहर ने रणवीर सिंह को अपना ‘फैशन बडी ‘(Fashion buddy) बताया। उन्होंने कहा था कि हम मैसेज कर एक-दूसरे की लुक्स की तारीफ करते रहे हैं। इसी शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह ने ‘खुलासा किया कि उनकी मदर-इन-लॉ को उनका वॉर्डरोब स्वीकार करने में समय लगा। हालांकि, उनके पास 2 वॉर्डरोब हैं। जब उन्हें दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स के घर जाना होता है तो वह सफेद टी-शर्ट और जींस ही पैक करते हैं।रणवीर सिंह की ड्रेसिंग सेंस का भले ही लोग मजाक बनाएं लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उनका फैशन एक खास कैटिगरी में आता है। उनका यह ड्रेसिंग स्टाइल ‘जेंडर फ्री फैशन’ कहलाता है।तो आइए-आज हम इसी ‘जेंडर फ्री फैशन’ पर बात करते हैं। क्या है यह फैशन, कौन लोग इसे पसंद करते हैं, इसे पहनते हैं और इसे पॉपुलर बना रहे हैं। साथ ही यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि इसके पीछे की सोच क्या है?अभी तक आप यह सोचते होंगे कि स्कर्ट, साड़ी, सलवार-सूट, ट्यूनिक… यानी वुमन वेयर ही है। वहीं, कुर्ता-पजामा, पेंट-शर्ट-कोट, टाई, धोती जेंट्स वेयर है।