November 23, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र की मोडेक्स इकाइयों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया। संयंत्र के सभी माॅडेक्स इकाइयों- ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल तथा रिफ्रैक्टरी मैटेरियल्स प्लांट-3 ने सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड दर्ज किया। तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस द्वारा अप्रैल-अक्टूबर अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज किया गया। संयंत्र ने अप्रैल से अक्टूबर अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिष्ड स्टील उत्पादन भी दर्ज किया।
संयंत्र की माॅडेक्स यूनिट ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अप्रैल से अक्टूबर अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन 1.58 मिलियन टन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि अप्रैल-अक्टूबर में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.57 मिलियन टन को पार किया।
माॅडेक्स यूनिट स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन 2.04 मिलियन टन दर्ज किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.99 मिलियन टन से अधिक है। इसके अंतर्गत पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.32 मिलियन टन की तुलना में बिलेट्स का अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.33 मिलियन टन शामिल है।
भिलाई इस्पात संयंत्र की अन्य माॅडेक्स यूनिट बार एंड रॉड मिल ने भी वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.68 लाख टन दर्ज कर, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि अप्रैल से अक्टूबर में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.64 लाख टन को पार किया।
माॅडेक्स यूनिट यूनिवर्सल रेल मिल ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.73 लाख टन की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्राइम रेल उत्पादन 4.88 लाख टन दर्ज किया। इसके अंतर्गत अब तक का सर्वश्रेष्ठ लांग रेल उत्पादन 4.71 लाख टन शामिल है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.54 लाख टन से कहीं अधिक है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) से लांग रेल उत्पादन सहित संयंत्र द्वारा कुल लांग रेल उत्पादन, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.41 लाख टन की तुलना में अब तक का उच्चतम उत्पादन 5.80 लाख टन दर्ज किया गया।
संयंत्र द्वारा अप्रैल से अक्टूबर अवधि के लिए लांग रेल की कुल लोडिंग 5.80 लाख टन दर्ज की गई, जो कि इस अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा। संयंत्र ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.53 लाख टन को पार किया। इसके अंतर्गत आरएसएम द्वारा दर्ज लांग रेल की अब तक की उच्चतम लोडिंग 1.06 लाख टन शामिल है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 87,141 टन से कहीं अधिक है। यूआरएम ने भी सर्वश्रेष्ठ लांग रेल लोडिंग 4.73 लाख टन दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.66 से अधिक है।
माॅडेक्स इकाई आरएमपी-3 ने अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के लिए लाइम और कैल्साइन्ड डोलोमाइट का कुल 3.72 लाख टन उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.93 लाख टन को पार किया।
संयंत्र ने अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिष्ड स्टील उत्पादन 2.729 मिलियन टन दर्ज किया, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि अप्रैल से अक्टूबर में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.728 मिलियन टन से अधिक है।
तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के लिए संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने 433 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल (किलोग्राम/टीएचएम) की सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज की, जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की इसी अवधि अप्रैल-अक्टूबर में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ दर 446 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल से कम है। अप्रैल से अक्टूबर अवधि में संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों 4,5,7 और 8 द्वारा सर्वश्रेष्ठ कोल डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई) दर्ज की गईं। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने अक्टूबर 2024 माह में 151 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल की सर्वश्रेष्ठ मासिक कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर दर्ज की है, जो कि सितंबर 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ सीडीआई दर 148 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल से अधिक है।
————–