November 23, 2024

आंध्र उत्कल संघर्ष समिति, भिलाई, छत्तीसगढ़ द्वारा अंबेडकर पार्क सेक्टर 1 भिलाई में एक आवश्यक बैठक रेल समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष समिति के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

संघर्ष समिति के पदाधिकरी, समाज प्रमुखों तथा कार्यसमिति के सदस्यों ने रेल समस्या के समाधान हेतु शीघ्र स्थानीय सांसद श्री विजय बघेल जी से मिलकर शीघ्र ही नई दिल्ली जाकर केन्द्रीय रेलमंत्री से मिलकर चर्चा कर दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक नई रेल चलाने की मांग करेंगे।

इससे पूर्व दो बार लोकसभा सदन में माननीय विजय बघेल जी ने इस मांग पर पैरवी किए। वर्तमान रेल मंत्री वैष्णव जी सांसद के नेतृत्व में दो बार नई दिल्ली रेल भवन में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में चर्चा किए। रेलमंत्री ने नई रेल शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही थी। किन्तु उक्त मांग लगातार उपेक्षित किए जाने से आंध्र उत्कल समाज में नाराजगी जताई है।

समाज प्रमुख बी जोगा राव, एम अप्पा राव, सी एच गणपति पी दुर्योधन राव, पी जगदीश राव, वी वैकुंठ राव, एम वेंकट राव, वी अप्पा राव, वी कनका राव, एल चैतन्य, बी कृष्णा राव, एम गोपाल राव, बी कुश, सी एच अप्पलस्वामी, एम ईश्वर राव, एम कामेश्वर राव, के हरि, पी जोगाराव, धर्मा राव, वी राजा राव व अन्य सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि लंबे समय से दुर्ग से पलसा बरहमपुर तक सीधी रेल सुविधा प्रारंभ करने की मांग अनेकों बार किया गया। इसके अलावा धरना प्रदर्शन क्रमिक भूख करते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया।