में हरजिंदर सिंह समाज सेवक हु समाज के लिए सभी एनजीओ के साथ मिल कर काम करता हूं
सन्ना ब्लड बैंक मैं सीईओ की पद पर कार्यरत हूं भिलाई नगर निगम मैं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी रह चुका हूं सिख युवा सेवा समिति मैं खेल खुद समिति मैं भी हूं मतलब मैं पूरी तरह समाज की सेवा की करता हूं
बात 2 महीना पुरानी है रूपेश अग्रवाल व्यापारी की ट्रक जो मॉल खाली करने आई वो रोड के बीच मैं लगी थी वो भी 3 एक साथ इसके कारण रोड जाम हुआ स्कूल बस भी निकलने मैं दिक्कत थी तो मैं उनको बोलने गया तो मेरे ऊपर ही वो बोलने लगे जबकि पूरा रोड जाम था इसकी जानकारी लिखित रूप से छावनी थाना में दी कुछ दिन बाद उसी दुकान की गलती की वजह से 9/10/24 को 8 साल के बच्चे की उसी जगह मृत्यु हुई क्योंकि रूपेश अग्रवाल व्यापारी के द्वारा 2 गाड़ी एक साथ खड़ा करके रोड घेर दिया गया था इसकी भी शिकायत मैने डीएसपी ट्रैफिक , सीएसपी छावनी और टी आई छावनी जी को लिखित रूप मैं मार्केट वाले के हस्ताक्षर के साथ दी इसी दिन कंट्रोल रूम सेक्टर 6 मैं व्यापारी संग और राहगीरों की मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक भरी वाहनों की प्रवेश निषेध और दुकानों के सामने मार्किंग की बात हुई मीटिंग में प्रशासन की पूरी टीम भी थी 2 दिन बाद निगम का आमला और ट्रैफिक पुलिस की टीम मार्किंग करने आई व्यापारी संग के अध्यक्ष प्रमोद जी के द्वारा आपत्ति के कारण ये मुमकिन नहीं हुआ दिवाली के कारण प्रशासन ने सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया रूपेश अग्रवाल के द्वारा दुकान खाली करने लिंक रोड मैं किराए की दुकान ले ली प्रवेश निषेध होने के बाद भी कुछ व्यापारी कानून की बात न मान कर अपने समय अनुसार कभी भी भरी वाहन को रोड मैं कही भी खड़ा करवा दिया जाता था राहगीर सिर्फ आना जाना करते है थोड़ा चिल्ला कर चले जाते हैं कल दोपहर दिनांक 10/11/24 को दिन रविवार को दोपहर 12 बजे लगभग मैं लिंक रोड बड़ी गाड़ियों की वजह से जाम लगा था मैने वीडियो बना के जाम को खाली करने के लिए ट्रक वाले को गाड़ी हटाने बोला इतने मैं उदय सिंह जो कि रूपेश अग्रवाल के नई दुकान का मालिक के द्वारा मुझको बीच रोड मैं मा बहन की गली दी है जान से मारने की धमकी दी गई मै उनको तब भी यही बोलता रहा भैया आप बड़े हो मेरी गलती नहीं है तो भी मेरे साथ उदय सिंह के द्वारा गली गलौज किया गया इसकी जानकारी संबंधित थाने मैं देकर मैने एफ आई आर छावनी थाने मैं कर दी जैसे ही इसकी जानकारी व्यापारी संग को लगी उनके सभी व्यापारी को व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने की बात हुई और मुझको कही भी मारने की बात हुई मुझको जानकारी लगने से मैने वीडियो के माध्यम से लोगो से मदद मांगी और लोगो का बहुत सपोर्ट मिला मेरी कोई गलती नहीं है बस मैं यही चाहता हूं कि किसी के परिवार का बच्चा नहीं रहा वो कभी दोबारा न हो न ही कोई दुर्घटना हो व्यापारी दुकान मैं एक सीमित टाइम पर भरी वाहन से अपने दुकान का समान मंगवाए जैसा प्रशासन के द्वारा टाइम दिया हो रोड कभी जाम नहीं लगेगा सभी अच्छे तरह से व्यापार कर सकेंगे