April 4, 2025

गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर भिलाई में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन .

IMG-20241115-WA0046

 

एचडीएफसी बैंक के सहयोग से गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर भिलाई के अंतर्गत गुरुनानक चैरिटेबल पॉलीक्लिनिक नेहरू नगर भिलाई में 14 नवंबर और 15 नवंबर 2024 को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह विशाल रक्तदान शिविर गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया .
गुरुद्वारा नानकसर में गुरुपर्व पूरे जोश के साथ मनाया गया और 30 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया, बालाजी ब्लड सेंटर ने रक्त लेने में हमारी मदद की।इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की ओर से शाखा संचालन प्रबंधक सुश्री श्वेता चिचोलिकर, महेंद्र ठाकरे, दीपक कुमार और पूजा बाजपेयी तथा बालाजी ब्लड सेंटर के नारायण गुलाने उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर के प्रबंधन श्री मनमोहन सिंह, सुखवंत सिंह और अमरीक सिंह दोसांझ भी उपस्थित थे, जो स्वैच्छिक दानदाताओं के साथ समन्वय कर रहे थे।