के डी पब्लिक स्कूल बना यूथ हॉस्टल्स का सांस्थानिक सदस्य
भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के माध्यम से के. डी. पब्लिक स्कूल, मीनाक्षी नगर, दुर्ग, यूथ हॉस्टल्स का सांस्थानिक सदस्य बना । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव के. सुब्रमण्यम भिलाई इकाई के सचिव सुबोध देवाँगन एवं वरिष्ठ सदस्य कर्नल (रिटा.) हरिशरणजीत कौर द्वारा स्कूल के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, प्राचार्य बिनोद कुमार, शैक्षणिक स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में एक गरिमामय समारोह में सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।
विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था की छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि यूथ हॉस्टल्स द्वारा के डी पब्लिक स्कूल दुर्ग को संस्थागत सदस्य बनाया गया है । इस सदस्यता के आधार पर संस्था के छात्र छात्राएँ और शिक्षक देश के किसी भी आयोजन में निर्धारित सहभागिता शुल्क देकर शामिल हो सकते हैं । हरिशरणजीत कौर और सुबोध देवाँगन ने बताया कि इस अवसर पर उनके द्वारा शाला परिवार को यूथ हॉस्टल्स की गतिविधियों से अवगत कराया गया । सांस्थानिक सदस्य बनने पर संस्था के सदस्यों को यूथ हॉस्टल्स से मिलने वाली सुविधाओं, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लाभ तथा उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई की टीम मुकेश वर्मा, निखिल त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा, अलका शर्मा एवं स्मृति रिचरिया द्वारा तैयार प्रजेंटेशन को के. सुब्रमण्यम द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा यूथ हॉस्टल्स के बारे में प्रभावी परिचय दिया गया ।
भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से डायरेक्टर आशीष अग्रवाल एवं प्राचार्य बिनोद कुमार द्वारा यूथ हॉस्टल्स के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया । यूथ हॉस्टल्स के पदाधिकारियों की ओर से भी शाला के डायरेक्टर, प्राचार्य, क्रीड़ाधिकारी एवं रचनात्मक गतिविधि प्रभारी का यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई का टी शर्ट एवं कैप भेंट किया गया । अन्त में सफल आयोजन के लिए यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई सचिव सुबोध देवाँगन द्वारा शाला परिवार और छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
के डी पब्लिक स्कूल द्वारा संस्था का सदस्यता हासिल करने पर छत्तीसगढ़ शाखा के प्रेसिडेंट सुनील विश्नोई, चेयरमेन संदीप सेठ एवं अन्य पदाधिकारियों सहित प्रणव सेन, दीपेश भादुड़ी, पूनम बघेल, रमणीक बेदी, प्रियंका मजूमदार, तेजस्विनी निर्मलकर, प्रिया डिकोस्टा, लोकेश टण्डन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।