November 23, 2024

सोसायटी में किसानों का धान तौला जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने

बारदाने की कमी का हवाला दिया आये किसानो और प्रबंधक ने

छत्तीसगढ़ में नवम्बर और दिसम्बर माह किसानों के पसीने
से उपजे धान खरीदी और किसान परिवार के खुशियों का माह होता है अगर ऐसा कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी,दीवली के तुरंत बाद एक तरह से उत्सव
और उल्लास किसानों के मन मे,
और छत्तीसगढ़ सरकार की धान के समर्थन मूल्य की खरीदी के वायदों से भविष्य की योजनाओं में रंग भरता किसान…पूरे साल की रूपरेखा मानो फसल के मिलने वाली कीमत से तय कर लेता मेहनतकस हाथ…
जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूरी पर राजमार्ग के किनारे बेमेतरा- नवागढ़ के रास्ते बने झाल सहकारी समिति में धान खरीदी के व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने इलेक्ट्रॉनिक काटें से हो रहे तूलिका पर आये किसान के धान की तौलाई की, धान खरीदी टोकन के लिए मोबाईल एप्प के बारे में बताते हुए किसान जगदीश साहू ढोलिया,मोहन ध्रुव झालंम,संन्तोष साहू मरका ने बताया कि एप्प के माध्यम से टोकन मिलने से खरीदी में पारदर्शिता आई है,चाहे कोई कितना भी बड़ा किसान हो मोबाइल एप्प से ही टोकन मिलता है यह विष्णुदेव सरकार का सराहनीय पहल है,हालांकि एप्प के माध्यम से पंजीयन करने में थोड़ा घर के पढ़े लिखे बच्चों की मदद लेनी पड़ी पर,यह भी सीख लेंगे,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने धान की नमी मापक यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा उपचार पेटी,किसानों की बैठने की व्यवस्था,पेयजल सहित साफ सुथरे शौचालय के व्यवस्था पर
खरीद केन्द्र के कर्मचारी हेमप्रकाश साहू,हरीश चंद्र यादव संजू,और रजत वर्मा को व्यवस्था के लिए संतोष जाहिर कर पीठ थप थपपाई,पंजी पुस्तिका के निरीक्षण के अनुसार आज तक 259 किसानो के 13718.40 क्विंटल धान समिति के माध्यम से खरीदा जा चुका है,इस दौरान सरपंच गज्जू वर्मा,सन्दीप वर्मा,कैलाश साहू घटाली,नरेंद्र साहू मरका,टेकु साहू झालंम,उमाशंकर साहू ढोलिया सहित बड़ी संख्या में
उपस्थित किसानों ने अपनी अपनी बात जिला पंचायत सदस्य और छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी से साझा करते हुए कहा कि बारदाना कमी के चलते किसानो को अपने साथ 50%बारदाना लाने के लिए कहा गया है…

 

You may have missed