आयुक्त अबिनाश मिश्रा कोवर्किंग सेंटर आरम्भ पहुँचे, 150 युवाओं को बैठक व्यवस्था देने प्रबंध करने कहा,स्टार्टअप्स कर रहे अधिक से अधिक युवा हों लाभान्वित
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा पुराना बस स्टेण्ड मल्टी लेवल पार्किंग में तृतीय तल पर आरम्भ कोवर्किंग सेंटर पहुंचे एवं वहाँ स्टार्टअप्स ले रहे युवाओं को उपलब्ध करवाई जा रही बैठक व्यवस्था का नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, आरम्भ कोवर्किंग सेंटर का प्रबंधन देख रहे प्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. आयुक्त ने वर्तमान में आरम्भ कोवर्किंग सेंटर में 100 युवाओं की बैठक व्यवस्था को अपग्रेड कर वहाँ 150 युवाओं को बैठक व्यवस्था देने का शीघ्र प्रबंध करने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्टअप्स ले रहे युवाओं की संख्या राजधानी शहर रायपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ रही है. ऐसी व्यवस्था दी जाये कि इसका प्रत्यक्ष लाभ अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को मिल सके एवं स्टार्टअप्स के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र में युवा अपना एवं अपने शहर, गांव का नाम रौशन कर सकें. छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंशा के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर जिला प्रशासन के दिशा – निर्देश के अनुरूप रायपुर नगर पालिक निगम की पहल पर उद्यमिता के क्षेत्र में रोजगारयुक्त हो रहे युवाओं को बड़ी एवं मल्टी नेशनल कम्पनियों में प्लेसमेंट दिलवाने मल्टी लेवल पार्किंग पुराना बस स्टेण्ड में स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है एवं बड़ी संख्या में युवा उद्यमी अच्छे वातावरण में स्थान पाकर लाभान्वित हो रहे हैँ.