महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के पांच दिन बाद भी सीएम का ऐलान नहीं पाया है, सीएम को लेकर महायुति में लगातार बैठक व मंथन का दौर जारी है. महाराष्ट्र के कार्यवाह सीएम एकनाथ शिंदे की पीसी के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी व जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बुधवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की पीसी के बाद गृह अमित शाह और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के बीच बैठक हुई. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों और नई सरकार बनाने की कवायद को लेकर दोनों के बीच करीब आंधे तक चली बैठक में लंबी बातचीत हुई. जिसमें एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री नहीं रहने पर महाराष्ट्र में पड़ने वाले राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों पर चर्चा की है.