April 3, 2025

प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, संसद में एक और गांधी

4192918-untitled-65-copy

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. गांधी परिवार के तीन लोग संसद में दिखे गांधी परिवार के तीन लोग संसद में नजर आ रहे हैं. रायबरेली से जीतकर आए राहुल गांधी लोकसभा में जबकि सोनिया गांधी राज्यसभा में पहले से ही मौजूद हैं. प्रियंका के लोकसभा में आने से गांधी परिवार के सांसदों की संख्या में एक और इजाफा हो गया. वायनाड के उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव ने 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.