November 30, 2024

मनोज राजपूत लेआउट्स द्वारा आयोजित MR क्रिकेट लीग T-10: दुर्ग की युवा खेल प्रतिभाओं का भव्य प्रदर्शन

 

 

दुर्ग। MR क्रिकेट लीग T-10 का फाइनल मुकाबला 28 नवंबर 2024 को सुराना कॉलेज मैदान, दुर्ग में समापन हुआ। मनोज राजपूत लेआउट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य दुर्ग शहर के युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य स्तर पर पहचान दिलाना था।
14 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दुर्ग शहर के 10 टीमों ने हिस्सा लिया। 28 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में वीर इलेवन और आई.के. वॉरियर्स ने दमदार प्रदर्शन किया। वीर इलेवन के कप्तान दलजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताबी जीत हासिल की।

टीम के नाम:
1. वीर इलेवन – कप्तान दलजीत सिंह
2. आई.के. वॉरियर्स – कप्तान इरशाद खान
3. दंगल इलेवन – कप्तान अफ्ताब कुरैशी
4. नटराज इलेवन – कप्तान शिव नायक
5. जे.के.एम. इलेवन – कप्तान अमन मनहरे
6. दुर्ग बॉयज – कप्तान राजा यादव
7. आरसीडी इलेवन – कप्तान चंद्रहास
8. आवेश इलेवन – कप्तान आवेश अशरफी
9. एम.जे. इलेवन – कप्तान मृटुंजय चंद्रकार
10. महाकाल इलेवन – कप्तान पंकज

फाइनल का रोमांचक मुकाबला
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 1,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण ने इस मुकाबले को और भी खास बना दिया। वीर इलेवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए MR क्रिकेट लीग T-10 विजेता ट्रॉफी और ₹2,50,000 का चेक हासिल किया। वहीं, आई.के. वॉरियर्स को ₹1,50,000 का चेक और रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में *श्री मनोज राजपूत* ने शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मनोज राजपूत ने अपने संबोधन में कहा,
“दुर्ग की युवा प्रतिभाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना हमारा मुख्य उद्देश्य है। MR क्रिकेट लीग T-10 जैसे आयोजन के माध्यम से हम इन खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना चाहते हैं।”