April 30, 2025

बीएसपी द्वारा शहर के चौकों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रगति पर, रेल चौक से ग्लोब हटाने का कार्य शुरू

IMG-20241203-WA0154

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात नगरी के सौंदर्यीकरण के लिए इन दिनों कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन परियोजनाओं के तहत, सड़कों की मरम्मत एवं चौकों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र शहर के सौंदर्यीकरण और अपनी टाउनशिप को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयास करता रहता है। इसी क्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा शहर के चौकों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है| जिसके तहत 03 दिसंबर 2024 को रेल चौक के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया है| रेल चौक की बनावट में ग्लोब के बड़े आकार के कारण इसे जनसामान्य द्वारा ग्लोब चौक के नाम से भी जाना जाने लगा था| जिसका आकार नवीनीकरण पश्चात अपेक्षाकृत छोटा किया जाएगा|
चौकों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के क्रम में डाइरेक्टर्स बंगले के समीप तालपूरी चौक के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है| इसके साथ ही रुआबांधा समीप पंथी चौक तथा बोरिया गेट के आगे, 30 एम एल डी ट्रीटमेंट प्लांट चौक के नवीनीकरण समेत भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट के सामने चौराहे, जिसमें भारत और सोवियत संघ की मित्रता और सहयोग के स्मारक-स्तंभ स्थापित है, का सौंदर्यीकरण एवं चौराहे का उन्नयन बीएसपी प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। इस चौराहे के घेरे को सभी तरफ से 1.5 मीटर घटाई जायेगी, इससे आवागमन सुगम होने के साथ-साथ दुर्घटना की आशंकाएं भी न्यूनतम हो जायेगी। इस स्मारक-स्तंभ के चारों तरफ चौराहे की चौड़ाई को कुल 3 मीटर कम की जायेगी।
विदित हो कि संयंत्र के 25 मिलियन टन स्टील के संचयी उत्पादन को चिह्नित करने हेतु स्मरणीय प्रतीक के रूप में एक स्मारक के रूप में स्थापित 25 मिलियन टन चौक सेक्टर 4, पंडित रविशंकर शुक्ल चौक सेक्टर 09, सेक्टर 08 चौक, जे पी चौक सेक्टर 06 के नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है| इसके साथ ही जयंती स्टेडियम व नगर सेवाएं विभाग के समीप कलाकार श्री जतिन दास द्वारा निर्मित ‘फ़्लाईट ऑफ स्टील’ मॉडल के भी निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, जिसे शहरवासियों के लिए एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है|
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा टाउनशिप में इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों में विशेषकर सडकों व शहरी मार्गों के कार्यों में सार्वजनिक सुविधा, शासन एवं कानून व्यवस्था, जोखिम व दुर्घटना रोकथाम आदि विषयों पर समुचित ध्यान दिया जाता है। इस यथास्थिति में, शहरीकरण के बढ़ते दबाव और टाउनशिप व निकटवर्ती क्षेत्रों में दुपहिया व चारपहिया वाहनों की बढ़ती हुई संख्या व लोगों में तेज वाहन-चालन के रुझान की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए, टाउनशिप के मुख्य मार्गों पर ट्राफिक नियंत्रण तथा जोखिम व दुर्घटना रोकथाम की दिशा में सुनियोजित नवाचार व सुविधाओं की प्रतिपूर्ति को संबोधित किया जा रहा है। जिसके तहत मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण हेतु ट्राफिक सिग्नल व दुर्घटना रोकथाम हेतु उच्च गुणत्ता-युक्त कैमरे आदि लगाये जा रहें हैं।
———————–

You may have missed