April 30, 2025

सहकारी समितियों के प्राधिकृत अध्यक्षों का शपथ समारोह सम्पन्न

IMG-20241203-WA0201

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने दिलाई शपथ
कसडोल / जिला सहकारी बैंक कसडोल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत प्राधिकृत अध्यक्षों का आज नगर भवन कसडोल में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने नव नियुक्त अध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित किसानो,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि यह दायित्व जो दिया गया है आसान नहीं बल्कि कांटो भरा ताज है।जिसे निभाना आप लोगों का दायित्व है।हमेशा किसानो के हित में काम करना है। सभा को जिलाध्यक्ष डांक्टर सनम जांगड़े ,प्रदेश मंत्री श्रीमती शयाम बाई साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डांक्टर अजय राव एवं जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।इस समारोह में प्राधीकृत अध्यक्षों का अतिथियों हाथों सम्मान भी किया गया।आज शपथ लेने वाले प्राधिकृत अध्यक्ष बंशीलाल डडसेना छेछर,संतोष श्रीवास कोसमसरा,समारु कैवर्त्य बोरसी,शत्रुहान पैकरा हटोद ,कृष्ण कुमार पटेल पिसीद, संतोष कश्यप कटगी,नंदकुमार धीवर कसडोल,उभेराम चौहान मुधीपार,,रामकुमार साहू छरछेद एवं देव नारायण जायसवाल सेल शामिल है।
इस अवसर पर अतिथियों के अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसावल, महामंत्री अंजीव जायसवाल,रामचंद्र ध्रुव,चन्द्रिका पटेल,उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष,जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा, पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा थवाईत सहित् बड़ी संख्या में किसान,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

You may have missed