December 4, 2024

सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिलाई में ‘रन फॉर बॉर्डरमैन’ में खूब दौड़े भिलाईवासी

भिलाईः- दिनांक 01 दिसंबर 2024 को सीमा सुरक्षा बल ने अपना 60वॉ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। बीएसएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल अनेक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 03/12/2024 की सुबह भिलाई के जयंती स्टेडियम में ‘रन फॉर बॉर्डरमैन’ का आयोजन किया गया जिसमे भिलाई के खिलाडियों के साथ-साथ अन्य जिलों के खिलाडियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चार कैटेगरी में हुई इस दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में 13 साल के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक ने अपनी सहभागिता निभाई। ‘रन फॉर बॉर्डरमैन’ में बीएसएफ के कार्मिको के साथ-साथ अन्य बलो के कार्मिको ने भी भाग लिया।
‘रन फॉर बॉर्डरमैन’ के तहत 5 किमी0 की दौड का शुभारंभ श्री रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल के द्वारा जयंती स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों सहित खिलाडियों और आम नागरिको ने पूरे जोशखरोश के साथ हिस्सा लिया।
श्री आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल के द्वारा ‘रन फॉर बॉर्डरमैन’ के समापन पर विजेताओं को मेडल सहित नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर इस तरह का आयोजन करता है। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और राष्ट्र भावना पैदा करना है।