महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा हाईः एक घंटे के अंदर ही एकनाथ शिंदे को अस्पताल से मिली छुट्टी, थोड़ी देर में हो सकती है महायुति की बैठक
महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर सियासी ड्रामा हाई है। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को एक घंटे के अंदर ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। शिंदे का डेंगू और मलेरिया का टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों ने एक्सरे और सीटी स्कैन करने के बाद शिंदे को अस्पताल से छुट्टी दे दी। शिंदे अपने सरकारी आवास आ चुके हैं। उन्हें जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।