कार और सब्जियों से भरी पिकअप की टक्कर
सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना प्रतापपुर थाना इलाके के गोटगांवा की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।