कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
महासमुन्द 18/11/2022
कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू महासमुन्द विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीढ़ी में कब्बडी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू , युवा नेता सरपंच यशवंत साहू , युवा नेता रोशन यादव , युवा नेता धनंजय साहू , युवा नेता राजेंद्र ध्रुव साथ में उपस्थित रहेशुभारंभ मुख्य अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर किया।इस अवसर पर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा है कि कबड्डी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। खेलों से राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है। स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है। हार और जीत उसी की होती है, जो प्रतिभागिता दर्ज कराता है। कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है। साथ में उपस्थित सरपंच दुलारी भेख लाल चंद्राकर, ग्रामीण अध्यक्ष नारायण निषाद, युवा नेता राजेंद्र ध्रुव, सुरेंद्र साहू, अवध राम साहू, धनेश साहू, हीरा ध्रुव, अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहेl