April 4, 2025

देमार के युवा क्रिकेटर आदित्य का चयन अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी हेतु

IMG-20241210-WA0014

उन्होने शिमोगा में शतकीय पारी खेली
वे मुख्यमंत्री के पूर्व ओ एस.डी. आसिस वर्मा के पुत्र है
*पाटन विधानसभा। हिमाचल प्रदेश के शिमोगा में चल रहे अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी तीन दिवसीय क्रिकेट में छत्तीसगढ़ ने हिमाचल के खिलाफ खेल के दूसरे दिन 7 दिसंबर को 7 विकेट पर 388 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से ग्राम देमार(पाटन) के आदित्य वर्मा और रुद्र शुक्ला ने शतकीय पारी खेली। इससे पूर्व मेजबान हिमाचल को 87 रन पर समेटकर इस मैच में राज्य की टीम ने 301 रन की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 8 दिसंबर को खेल का तीसरा दिन भी शानदार रहा। इस मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 10 विकेट पर 87 रन बनाये। इसमें जयादित्य डोगरा ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की ओर से श्रेयश अग्रवाल और वेदांत जैन ने 3-3 विकेट हासिल किये। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने खेल के दूसरे दिन 7 दिसंबर को 119 ओवर में 7 विकेट पर 388 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसमें आदित्य वर्मा ने शतक जड़ दिया
आदित्य के अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट हेतु चयन व शानदार प्रदर्सन पर पूर्व।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कस्यप, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चन्दवसी ,ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, हेमंत देवागन, राजेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहु, अपेक्स बैंक के पूर्व डायरेक्टर राकेश ठाकुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष अस्वनी साहु, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा, जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय, संजय यदु, त्रिभुवन यदु ने हर्ष ब्यक्त किया है*