निगम एमआईसी की बैठक में 11 एजेण्डों पर एजेण्डावार चर्चा कर आवष्यक निर्देष दिये गये
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, रितेष त्रिपाठी, सुन्दरलाल जोगी, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यु.एस. अग्रवाल, निगम सचिव एवं अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, सभी उपायुक्तगणों, जोन कमिष्नरों, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई । एमआईसी की बैठक में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निर्धारित 11 एजेण्डों पर एजेण्डावार चर्चा एवं विचार विमर्ष कर आवष्यक निर्देष संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को दिये गये।