November 23, 2024

निगम के सभी वार्डों का स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम से किया जाये देवेन्द्र यादव के माध्यम से शपथ फाउंडेशन ने शासन को प्रेषित किया सुझाव


भिलाई । आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में देश के प्रति आस्था, अनुराग एवं कर्तव्यपरायणता की पहल करते हुए शपथ फाउंडेशन भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई के 70 वार्डो का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदो के नाम पर रखने हेतु सुझाव भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के माध्यम से शासन को प्रेषित किया है।
शपथ फाउंडेशन के भिलाई अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि आजादी की 75 वी वर्षगांठ देश मना रहा है इस अविश्वस्मर्णीय अवसर की याद में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान को देश हमेशा याद रखे इसलिए नगर निगम भिलाई के समस्त 70 वार्डो का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद सैनिको के नाम से रखा जाये ,जिससे भावी पीढ़ी को सदैव इन देश भक्तो एवं अमर शहीदों के जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा के साथ साथ इनकी जीवनी के बारे में भी जानकारी मिलती रहे ,उदाहरण के तौर पर वार्ड 4 जवाहर लाल नेहरू नगर ,वार्ड 12 कोहका , रानी अवन्ति बाई , वार्ड 15 रामनगर , बाबा साहेब आम्बेडकर ,वार्ड 40 छावनी , शहीद चुम्मन यादव एवं वार्ड 70 हुडको शहीद कौशल यादव के नाम से जाना जाता है। इसी तरह समस्त वार्डो का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रख हर वार्ड में उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनकी जीवनी अंकित किया जाये तो यह सही मायने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद रखने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अभिनव पहल से शपथ फाउंडेशन को पूर्ण विश्वास है कि मिनी भारत भिलाई सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक आदर्श स्थापित करेगा व भिलाई की एक अलग पहचान बनेगी !
आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष में देश के प्रति आस्था,अनुराग एवं कर्तव्यपरायणता की पहल करते हुए शपथ फाउंडेशन भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई के 70 वार्डो का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदो के नाम पर रखने हेतु सुझाव एवं सूची आज भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के माध्यम से शासन को प्रेषित किया ।
इस दौरान शपथ फॉउण्डेशंन के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक एवं पूर्व सी एस पी वीरेंद्र सतपथी ,अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,उपाध्यक्ष एवं स्वक्षता ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ भट्टाचार्य ,विकास जायसवाल , डी मोहन राव एवं मनोज कुमार राय उपस्तिथ थे ।

You may have missed