December 20, 2024

श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वच्छता दूत का सम्मान नेता प्रतिपक्ष ने किया

 

 

– सुशासन का सूर्योदय पर आयोजित कार्यक्रम का समापन

रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली के श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने किया। आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता दूत को प्रमाण पत्र और उपहार दिया। स्वच्छता कमाण्डों को किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र साहू ने नगरीय निकाय रिसाली में होने वाले विकास कार्य को विस्तार से बताया। योजनाओं को शहर के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को एक माध्यम बताया। कार्यक्रम में स्वच्छता दूत के अलावा उन प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इस पखवाड़ा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एम.पी. देवांगन, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, अमित चंद्राकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रपाल हरमुख ने किया।

इन्हे मिला पुरस्कार
उत्कृष्ट रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आए संध्या कोठारी, सविता साहू, नेम कुमारी साहू, सुनीता विश्वकर्मा, रीना रात्रे, समुद यादव, नेमीन कुर्रे, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भगवन्तीन चतुर्वेदी, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक के संयोजक सतीश देवांगन, कबाड़ से जुगाड़ में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोकेश साहू, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बिरेन्द्र देशमुख, गजानंद चंदेल, डेमन बंजारे, मीनू साहू, राधा यादव शामिल है।

इन्हे मिला किट
अश्वनी कुमार, टोमन कुर्रे, रोशन कुमार, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार को कार्यक्रम में स्वच्छता किट प्रदान किया गया।–
नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग 20 दिसम्बर 2024/क्रं.-1/मुकेश देशमुख