December 20, 2024

जिला एनएसयूआई कोंडागांव ने किया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन

 

कोंडागांव जिले में केशकाल देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद मे देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ कोंडागांव जिला एनएसयूआई जनपद पंचायत चौंक केशकाल मे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पप्पू मंडावी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया ।
कोंडागांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पप्पू मंडावी ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री जैसे उच्च जिम्मेदार व मर्यादित पद मे रहकर संसद मे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है एनएसयूआई ऐसे अमर्यादित टिप्पणी की व टिप्पणी करने वाले की कड़ी निंदा करती है और अपने शब्दों को वापस लेते हुए देश से माफ़ी मांगने की मांग करती है आज छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के निर्देश पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया है अगर अमित शाह जी माफ़ी नहीं मांगते तो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान मे उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष एनएसयूआई कोंडागांव पप्पू मंडावी, महेन्द्र नेताम प्रदेश अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन छत्तीसगढ़ , देवचंद मातालम अध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागाँव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश नेताम , युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग जी, अनिल उसेंडी पार्षद नगर पंचायत केशकाल, ब्लाक कांग्रेस महासचिव नीतू डे,जनपद सदस्य गण में सतीश नाग , रोहित नाग , नरेश नेताम जी, सरपंच महेश्वरी हिंडको, राकेश कुंजाम जी, हरि मंडावी, सखा राम, दयाशंकर मरकाम, रोमन नेताम, राकेश मंडावी, सुनील कोर्राम, मनीषा नेताम, पविता मंडावी, रोशनी मरकाम,नीता कश्यप, संजू नेताम, दीपेश नेताम, एवं समस्त युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।