नगर निगम रायपुर महालक्ष्मी मार्केट पंडरी को 15 वे वित्त आयोग मद से राविप्रा से समन्वय कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुव्यवस्थित बनाने शीघ्र कार्यवाही करेगा
जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू निगम अधिकारियों ने व्यापारियों सहित किया निरीक्षण
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा पंडरी के महालक्ष्मी मार्केट परिसर को रायपुर विकास प्राधिकरण के साथ समन्वय कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शीघ्र सुव्यवस्थित बनाने का कार्य 15 वें वित्त आयोग मद राषि से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के मार्गदर्षन में राजधानी शहर रायपुर को सुन्दर सुव्यवस्थित विकसित बनाने कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप रायपुर जिला प्रषासन के दिषा निर्देषों में नगर निगम द्वारा जनहित में जनसुविधाओं का विस्तार करने हेतु राजधानी शहर में अनेक कार्य किये जा रहे है। इस क्रम में महालक्ष्मी मार्केट पंडरी को व्यापारियों के अनुरोध पर पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर शीघ्र सुव्यवस्थित किया जायेगा।
पायलट प्रोजेक्ट की योजना को गति प्रदान करने रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार महालक्ष्मी मार्केट का जोन 3 जोन कमिष्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री सुषील मोडेस्टस, कार्यपालन अभियंता श्री अंषुल शर्मा सीनियर, श्री अंषुल शर्मा जुनियर, रायपुर थोक कपडा व्यापारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष श्री सरल मोदी सहित पदाधिकारियों एवं नगर निगम जोन 3 जोन अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू की विषेष उपस्थिति में स्थल निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम रायपुर द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण के साथ आपसी समन्वय कर राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप महालक्ष्मी मार्केट पंडरी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुन्दर विकसित स्वरूप देने सहित सभी के लिये सुव्यवस्थित बनाया जायेगा। वहां मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण व विकास चिन्हांकित स्थल पर करवाया जायेगा। मार्केट को नाॅन व्हीकल मार्केट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। बाजार में कम से कम वाहन दिखे एवं उससे वाहनों से होने वाला प्रदूषण प्रभावी तरीके से नियंत्रित हो सके। बाजार में ई वाहनों को प्रोत्साहन देने की योजना तैयार की जा रही है। बाजार में व्यापारियों एवं नागरिको को जीवन में स्वस्थ परिवेष देने युरिनल एवं शौचालय का निर्माण एवं विकास कार्य करवाया जायेगा। सुन्दर तरीके से बाजार क्षेत्र को विकसित कर सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने कार्य नगर निगम रायपुर द्वारा राविप्रा के साथ समन्वय रखकर जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु किया जायेगा।