आयुक्त ने तेलीबांधा कृष्ण कुंज के समीप अवंति विहार कालोनी की ओर जाने मार्ग निर्माण कर बायपास हेतु प्रस्ताव देने के निर्देष दिये
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में कृष्ण कंुज क्षेत्र के समीप उपलब्ध रिक्त शासकीय भूमि का सदूपयोग कर उसपर मार्ग निर्माण कर तेलीबांधा से अवंति विहार कालोनी तक बायपास मार्ग बनाने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिये है ।
आयुक्त ने अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, उपायुक्त श्री रमाकांत साहू , जोन 3 कमिष्नर श्री विवेकानंद दुबे, जोन 9 कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय, जोन 10 कमिष्नर श्री राकेष शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, पदमाकर श्रीवास, अंषुल शर्मा, सहायक अभियंता श्री योगेष कडु एवं जोन 3 एवं 9 के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में कृष्ण कुंज योजना क्षेत्र के समीप उपलब्ध रिक्त शासकीय भूमि का अवलोकन किया। आयुक्त ने जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन देने तेलीबांधा से अवंति विहार कालोनी क्षेत्र की ओर जाने बायपास निर्माण करने सर्वे कर तकनीकि प्रस्ताव सक्षम स्वीकृति हेतु शीघ्र दिये जाने के निर्देष अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर एवं कार्यपालन अभियंता श्री अंषुल शर्मा को दिये। इससे तेलीबांधा से अवंति विहार कालोनी जाने एक अतिरिक्त बायपास मार्ग राजधानीवासियों को रिक्त शासकीय भूमियों का सदूपयोग किये जाने पर उपलब्ध हो सकेगा।û