आज गुरु सिंग सभा सेक्टर 06 गुरुद्वारा में चार साहिबज़ादे 02 फ़िल्म को यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा गुरुद्वारा परिसर में दिखायी गई
जिसमे बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं एवं बच्चों ने इस फ़िल्म को देखा यहां फ़िल्म चार साहिबज़ादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करते हुए यूथ सिख सेवा समिति सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सभी गुरुद्वाराओं में दिखायी जारी है। आज इस अवसर पर यूथ सिक्ख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग (छोटू), मलकीत सिंग, पी पी आलूवालिया, जसबीर सिंग, तेजपाल सिंग, दिलजोत पड्डा, सतनाम सिंग एवं सिक्ख समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।