छत्तीसगढ़ में बदली के साथ ठंड का अहसास, बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड के साथ साथ कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) समुद्र से धीरे-धीरे सतह की ओर बढ़ रहा है। आज ये उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगा। समुद्र से आ रही नमी की वजह से यहां बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले चार से पांच दिनों तक रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। 28 दिसंबर के बाद तेज ठंड पड़ेगी।