December 27, 2024

नगरपालिका के वार्ड कोठीगुंडा में दिया तले अंधेरा छाया-राजेश नाग

अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा: नगरपंचायत से नगरपालिका बनने के बाद भी विकास कार्यों से ओछो दूर
सरकार जरूर बदल रही है लेकिन वार्ड की तस्वीर नहीं
जिला मुख्यालय से महज 4 किमी.दूर वार्ड क्रमांक 08 कोटीगुंडा विकास कार्यों से दूर है जनप्रतिनिधि नगरपंचायत से लेकर नगरपालिका चुनाव में दौड़े दौड़े जरूर आते हैं लेकिन जब विकास की बात आए तो उन्हें सांप सुंघ जाता है।अभी नगरपालिका चुनाव में नेता भागकर आम जनता को लालच दिखाकर वोट लेने का काम करती है। हम विरोध करते है कि कोठीगड़ा में नगरपालिका में बीजेपी और कांग्रेस सरकार कब्जा करके बैठने के बाद भी वार्ड क्रमांक 08 का सड़क नहीं बन पाया इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों जुमले लोग हैं विकास का डंका बजाने वाले इतने साल बाद एक वार्ड का सड़क बना नहीं सकते। आज भी आम जनता के साथ स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी तकलीफ़ होता है ख़ासतौर पर गर्भवती महिलाओं को लाना ले जाना मे पत्थरीले रास्ता को तय मुसीबतों का सामना करना पड़ता है राजेश नाग
प्रदेश उपाध्यक्ष
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन छत्तीसगढ़

You may have missed