December 27, 2024

नवीन कैंप तुमालपाड़ में खून जांच एवं मेडिकल कैंप आयोजित किया

अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुमापाड़ कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत हिमांशु पाण्डे कमाण्डेंट-74 वाहिनीं के नेतृत्व में ए समवाय के कम्पनी कमाण्डर शिव बहोर पटेल तथा बी समवाय के कम्पनी कमाण्डर चन्द्र शेखर और जवानों की उपस्थिति में वाहिनीं के डॉक्टर एल. प्रेमनाथ के द्वारा तुमालपाड़ ग्रामवासियों की आवश्यकतानुसार खून जांच एवं शारीरिक जांच किया गया। जांच के उपरांत डॉ एल. प्रेमनाथ के द्वारा ग्रामवासियों की बीमारी की आवश्यकतानुसार दवाईयां प्रदान किया गया और ग्रामवासियों को बताया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर 74 वीं वाहिनी तुमालपाड कैम्प में आ सकते है। किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नही है। मेडिकल कैम्प के पश्चात् कैम्प के जवानो की तरफ से ग्रामवासियों को जलपान भी कराया गया। सीआरपीएफ के इस कार्य से ग्रामवासी काफी प्रसन्नहित नजर आये और इस कार्य की सराहना किया। अंत में कमाण्डेंट महोदय ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया है और बताया कि आवश्यकतानुसार भविष्य में भी सभी प्रकार की सहायता की जायेगी।