December 29, 2024

हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे मनोज देव

 

मोहम्मद नाजिम सुकमा

सुकमा: सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 01 सोडी पारा में भूमि पूजन किया गया सुकमा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत वार्ड क्रमांक01,03,10,11,12,13,14,15, में नगर पालिका के मद से क्रेड़ा विभाग द्वारा लगाए जाने वाले सोलर हाईमास्ट का सभी वार्डों में श्रीफल फोड़कर किया गया आरम्भ इस अवसर पर क्रेड़ा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित सुकमा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष मनोज देव , राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी मंडल महामंत्री खेमलाल सिंन्हा , गौरव सिंह राठौड़ एवं पार्षद वार्ड वासी सभी लोग उपस्थित थे