January 10, 2025

औद्योगिक क्षेत्र छावनी भिलाई के युवा भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमेश यदु ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री जावेद अली से मिलकर छावनी वार्ड के सभी सुलभ शौचायलयों की नियमित साफ सफाई करने हेतु मांग की

श्री यदु ने बताया कि यह बस्ती श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर आज भी कई घर ऐसे हैं जहां पर सुलभ शौचालय नहीं बना हुआ है जिसके घर शौचालय नहीं बना हुआ है वह लोग आज भी सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर आश्रित है और सुलभ शौचालय की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है मंगल बाजार लक्ष्मण नगर दर्री तालाब आदिवासी नगर उनकी स्थिति देखते ही बन रही है और पूरा मलमा बाहर आ जा रहा है जिससे कभी भी है हैजाजैसी बीमारी फैल सकती है मंगल बाजार में आए दिन सामाजिक एवं धार्मिक कार्य होते रहता है उसके बावजूद भी निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस एजेंसी को यह काम दिया गया है वह देखने भी नही जा रहा है सिर्फ पानी मार के चला जा रहा है बस्ती की अधिकांश सुलभ जर्जर की स्थिति में है जिसे संधारण करने की भी आवश्यकता पड़ी है , स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया है बावजूद आज भी कोईभी सफ़ाई कर्मचारीसफाई करने मौजूद नहीं हुआ है
रमेश यदु , जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,भिलाई

You may have missed