भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में “ विश्व हिन्दी दिवस “ के उपलक्ष्य में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में “ विश्व हिन्दी दिवस “ के उपलक्ष्य में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने कहा कि विश्व हिन्दी दिवस का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के उपयोग को प्रोत्साहित करना और हिन्दी साहित्य को वैश्विक पहचान दिलाना है। उन्होंने हिन्दी कविता के माध्यम से हिन्दी की महत्ता को समझाया तथा आज वर्तमान में जो हिन्दी का अस्तित्व धूमिल होता जा रहा है एवं नयी पीढ़ी आंग्ल भाषा को ही अपने व्यक्तित्व का आधार समझ अपनाती जा रही हैं ।इसके विषय में उन्होंने बहुभाषी होने के महत्व को बताया ।शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मोहना सुशांत पंडित इस कार्यक्रम की सराहना की।इस आयोजन में बी.एड.प्रथम सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हेमलता राजहंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान तारिणी साहू प्रथम सेमेस्टर ,तृतीय स्थान बी.एड.चतुर्थ सेमेस्टर की बबीता शर्मा ने प्राप्त किया । व अन्य प्रतिभागी प्रियंका साहू , ख़ुशबू देवांगन, लालिमा रेड्डी, ममता कुमारी,प्रियंका सिंग,अस्मिता पटेल, वासनी कटेंद्र, भूमि साहू,प्रियंका सिंग,पूर्णिमा साहू की भागीदार रही इस कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा विभाग़ की अन्य सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ. हेमलता सिदार, डॉ. भावना चौहान,नाज़नीन बेग, आशा आर्य,सत्यम मिश्रा,एवं शकीबा का योगदान रहा।