January 13, 2025

सुरक्षा ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता-2025 का आयोजन*

 

भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में सुरक्षा जागरूकता माह के तहत 12 जनवरी 2025 को ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेक्टर -8 सुनीति उद्यान में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दो घंटे की थी। इस प्रतियोगिता में कुल 1350 से अधिक बच्चों ने पंजीयन करा कर भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन) श्री देवदत्त सतपथी,
महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री संजय कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री जे. तुलसीदासन, महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री एस. के. महतो सहित सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के संचालन और योजना की जिम्मेदारी सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री मृदुल श्रीवास्तव और वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) श्री अजय कुमार टल्लू ने संभाली। निमंत्रण और क्षेत्र प्रबंधन का कार्य वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) श्री जे. एल. ध्रुव और उनकी टीम ने किया। पंजीकरण व समूह प्रबंधन का कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया गया, जिनमें समूह-ए (कक्षा नर्सरी) के लिए श्री अनुराग पाठक और उनकी टीम, समूह-बी (कक्षा 1 से 3) के लिए श्री अरिजीत रॉय और उनकी टीम, समूह-सी (कक्षा 4 से 5) के लिए श्री दीपक प्रिया और उनकी टीम, समूह-डी (कक्षा 6 से 8) के लिए श्री अखिल मिश्रा और उनकी टीम, समूह-ई (कक्षा 9 से 12) के लिए श्री अजय गोने और उनकी टीम, और समूह-एफ (विशेष रूप से सक्षम) के लिए श्री अजय कौशल और उनकी टीम, साथ ही अभिभावकों के लिए श्री सुमित कुमार और उनकी टीम ने योगदान दिया।

मुख्य अतिथि ने समूहवार विषयों की घोषणा की, जिसके बाद बच्चों ने तत्काल उस विषय पर ड्राइंग और पेंटिंग का कार्य शुरू किया। इस वर्ष अभिभावकों के लिए भी एक नया समूह बनाया गया, ताकि वे भी पेंटिंग और ड्राइंग के अनुभव में भाग ले सकें।

प्रतियोगिता के लिए विषय इस प्रकार थे- समूह-ए (कक्षा नर्सरी) के लिए कोई भी विषय, समूह-बी (कक्षा 1 से 3) के लिए सामान्य सुरक्षा, समूह-सी (कक्षा 4 से 5) के लिए अग्नि या गृह सुरक्षा, समूह-डी (कक्षा 6 से 8) के लिए रेल और सड़क सुरक्षा, समूह-ई (कक्षा 9 से 12) के लिए औद्योगिक या पर्यावरण सुरक्षा, समूह-एफ (विशेष रूप से सक्षम) के लिए कोई भी विषय, समूह-जी (अभिभावक या माता-पिता) के लिए गृह सुरक्षा निर्धारित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि सेल की सभी इकाइयों के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग की यह एक अनूठी पहल है, जो दशकों से जारी है। इन पेन्टिग्स के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क करने की शिक्षा देती हैं। यह संयंत्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सुरक्षित कार्य प्रथाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की भविष्य में उम्मीद की जाती है।

यह आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन) श्री देवदत्त सतपथी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस वर्ष बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एसईडी) श्री प्रवीण कुमार शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम की सफलता में सुरक्षा वारियर्स और संयंत्र के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
—–