सरदार बूटा सिंह का कैंसर से निधन
सरदार बूटा सिंह जो कि 3 वर्ष से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे इनके घर पर 2 बेटी और उनकी पत्नी है कुछ दिन पहले इनकी जानकारी मिली थी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की टीम इनके घर जाकर जानकारी ली थी 2 दिन पहले इनको यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से लाइफ केयर मैं सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट स्वयं के खर्चे से कराया था कल इन्हें एम्स लेकर जाना था किन्तु इनकी बेटी ने काल करके बताया कि आज शाम 6.00 बजे तकरीबन पापा नहीं रहे इनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 13/01/25 को होनी है इनके घर पर कोई नहीं है अंतिम संस्कार की संपूर्ण जवाबदारी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई उठाएगा किन्तु आप सभी का सहयोग चाहिए जो कि अंतिम यात्रा मैं साथ रहे ।
अंतिम यात्रा कल इनके घर ढांचा भवन सरकारी स्कूल के पीछे कुरूद भिलाई से सुबह दिनांक 13/01/25 को 11 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी आप सभी अंतिम यात्रा मैं आकर मृतात्मा को आत्मा की शांति प्रदान करे ।
धन्यवाद