March 5, 2025

आवास के लिए 15 को लॉटरी

 

रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली के ऐसे हितग्राहियों के लिए लॉटरी निकाली जाएंगी जिन्हें आवास की आवश्यकता है। लॉटरी 15 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 से निकाली जाएगी। आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि लक्ष्मी नगर रिसाली के 26 आवास का आवंटन किया जाना है। सभागार में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया में निगम महापौर, सभापति और विभाग के एम आई सी मौजूद रहेंगे।
————————————

नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग/ 13 जनवरी 2025/क्रं.-1 /मुकेश देशमुख

You may have missed