March 6, 2025

भिलाई के जी माधव राव को बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय सम्मान से सममानित किया गया।

 

बिहार के दरभंगा जिले के मिथिला के पावन धरती पर दिनांक 11, 12 जनवरी, 2025 को समर्पण मिथिला, दरभंगा बिहार के द्वारा राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमे देश के सभी राज्यो से लगभग 100 संस्थाए शामिल हुए। इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यो से जो संस्थाए निःस्वार्थ रक्तदान सेवा कार्य कर रही है उन सभी को सम्मानित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई से श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष जी. माधव राव को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्त्रि पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री जी. माधव राव ने कहा कि यह सम्मान संस्था के सभी रक्तदाताओं को समर्पित है और रक्तदान को लेकर लोगो मे काफी भ्रांतियां है जिसको दूर करने के लिए लोगो को जागरूकता करने की जरूरत है। और रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए कहा नही जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसो को थमने से रोक दे। प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगो के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाए विद्यमान है। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल कम रक्त उपलब्ध हो पाता है आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए। और रक्तदान करने वालो को हर जगह मान-सम्मान मिलना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो। मेरे ख्याल से लोगो को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए हर साल प्रत्येक संस्था अपने स्थापना दिवस पर रक्तदाताओं सम्मान करना चाहिए है। हर साल प्रत्येक संस्था आप अपने अपने कार्यक्रमो में थीम अलग अलग रखना चाहिए है। जैसे वर्ष साल 2024 में विश्व रक्तदाता दिवस की थीम थी, ‘दान का जश्न मनाने के 20 साल: धन्यवाद रक्तदाता!’. यह थीम इस दिन की 20वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए रखी गई थी’
संस्था की ओर से सम्मान कार्यक्रम में श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के ओर से संस्था के अध्यक्ष श्री जी. माधव राव ने सम्मान प्राप्त किये। इस सम्मान समारोह में पूरे भारत के प्रत्येक राज्य से लगभग 100 संस्थाए शामिल हुए जिसमे छत्तीसगढ़ के चार संस्थाए शामिल हुए। और हमारे पड़ोसी देश नेपाल से भी दो संस्थाए शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि बिहार की राजधानी पटना में स्थित AIIMS के डायरेक्टर व बिहार के विभिन्न ब्लड बैंक के डॉक्टर्स, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुदुल कुमार शुक्ला एवं सचिव दीपक कुमार महथा आदि उपस्थित हुए।
धन्यवाद