निगम उद्यान विभाग ने वीर शिवाजी उद्यान को संवारकर सुन्दर स्वरूप दिया, पहले वहाँ गन्दगी, यत्र – तत्र झाड़ियां थीं, वहाँ अब सुन्दर पाथ वे है, वीर शिवाजी पर सुन्दर आर्ट वर्क बना आमजनों के मध्य आकर्षण का केन्द्र
रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा – निर्देश अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में राजधानी शहर रायपुर के नगर पालिक निगम के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के माध्यम से नगर निगम जोनों की तकनीकी टीमों के साथ मिलकर शहर के उद्यानों को संवारने एवं सुन्दर स्वरूप देकर अधिकाधिक जनपयोगी बनाने का कार्य तेजी के साथ निरन्तर प्रगति पर है.
इन जनहितेषी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त ( उद्यान ) डॉक्टर अंजलि शर्मा द्वारा की जा रही है. आज उपायुक्त उद्यान ने नगर निगम जोन 10 के तहत वार्ड नम्बर 56 के शैलेन्द्र नगर क्षेत्र में रिद्धि सिद्धि गार्डन की व्यवस्था प्रत्यक्ष उप अभियंता ( उद्यान ) श्री आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में देखी. नागरिकों द्वारा की गयी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को रिद्धि सिद्धि गार्डन में ओपन जिम के उपकरणों में शीघ्र आवश्यक सुधार और मरम्मत किये जाने, पाथ वे को सुव्यवस्थित किये जाने और गार्डन की लाइटिंग व्यवस्था सुचारु बनाये जाने के निर्देश दिए हैँ. साथ ही गार्डन की सुचारु संचालन करने वहाँ के नागरिकों की समिति बनाकर गार्डन संचालित करने का सुझाव नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा दिया गया.है. नगर निगम जोन 1 कार्यालय के समीप खमतराई में वीर शिवाजी वार्ड नम्बर 16 के नगर निगम के वीर शिवाजी गार्डन को सुव्यवस्थित करवाकर संवारते हुए सुन्दर स्वरूप देने का कार्य करवाया है. पहले जहाँ यत्र – त्रत झाड़ियां और गन्दगी हुआ करती थी, वहाँ अब सुन्दर पाथ वे है.नगर निगम ने सुन्दर आर्ट वर्क गार्डन की दीवाल पर करवाकर वीर शिवाजी का चित्र उकेरा है,वहीं समाजहित में पर्यावरण संरक्षण और बच्चों को शिक्षा का सुन्दर सकारात्मक सन्देश नागरिकों को दीवालों पर सुन्दर आर्ट वर्क करवाकर दिया है. गार्डन में पाथ वे को सुन्दर स्वरूप जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से दिया गया है.वीर शिवाजी गार्डन का विकसित नवीन स्वरूप नागरिकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.