January 18, 2025

चोरी के वाहनों को खोजने के लिए सशक्त एप्पस हो रही कारगर साबित।

*पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के निर्देशन पर संचालित किया जा रहा सशक्त एप्प।*

*यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत दो दिनों में 02 चोरी के वाहनों को खोजा गया।

*पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, श्री राम गोपाल गर्ग*, द्वारा दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में वाहन चोरी के बढते अपराधों के मददेनजर चोरी हुई वाहनों की जानकारी एवं बरमादगी के लिए सशक्त एप्प बनाया गया है जिसे पर *श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के मार्ग दर्शन एवं श्री सतानंद विंद्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व
में यातायात के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को *उप निरीक्षक संकल्प राय* द्वारा सशक्त एप्प डाउनलोड कराया गया है जिससे संदिग्ध एवं चोरी के वाहनों पर नजर रखी जा सकें।

कल दिनांक को यातायात जोन आकाश गंगा के प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया, आरक्षक महेश यादव, राहुल सोनी द्वारा अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय गुरूद्वारा चौक के आगे बाईपास रोड पर एक दो पहिया वाहन क्र सीजी 04 डीएक्स 2269 लावारीस हालत में पाये जाने पर वाहन का नंबर सशक्त एप्पस में चेक करने पर वाहन चोरी का होना पाया गया जो कि थाना दुर्ग में अपराध क्रं 28/25 दिनांक 27.12.24 को नया पारा देशी मदिरा दुकान से चोरी हुआ था जिसका वाहन मालिक दिनांक 11.01.25 को थाना दुर्ग में अपराध पंजीबद्ध कराये थे उक्त वाहन को वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर क्रेन के माध्यम अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना दुर्ग भेजा गया।

इसी प्रकार सिविक सेन्टर जोन यातायात में विगत दिनो वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रं सीजी 07 एयू 0807 मोटर सायकल को यातायात निरीक्षक के.बी.नागे एक एवं आरक्षक राकेश साहू, विश्वकर्मा प्रसाद द्वारा वाहन चालक को वाहन का कागजात एवं लायसेंस दिखाने बोले जाने पर वाहन चालक वाहन का कोई कागजात पेश नहीं किया जिस पर वाहन को जप्त किया गया था जिसे सशक्त एप्प से वाहन मालिक का पता कर वाहन मालिक को सुपुर्द किया गया।