January 19, 2025

नगर निगम द्वारा फुण्डहर मैदान में स्लम बस्ती के युवाओं, बच्चों को शीघ्र बाॅक्स क्रिकेट काम्पलेक्स की सुविधा देने की तैयारी

युवाओं और बच्चों को खेलने हेतु सुरक्षित स्थान और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में मनोरंजन उपलब्ध होगा 


रायपुर – प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव के मागदर्षन में राज्य नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के दिषा निर्देष अनुसार रायपुर जिला प्रषासन के निर्देषन में राजधानी शहर रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से नगर निगम जोन 10 के तहत आने वाले फुण्डहर मैदान के सुरक्षित स्थान पर स्लम बस्ती के युवाओं और बच्चों को शीघ्र खेलने का सुरक्षित स्थान स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण में उपलब्ध कराने की तैयारी रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार बाॅक्स क्रिकेट काम्पलेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है।
निर्देषानुसार नगर निगम जोन 10 के माध्यम से फुण्डहर मैदान में स्लम बस्ती की युवाओं और बच्चों को शीघ्र स्वस्थ मनोरंजन एवं खेल प्रतिभा निखारने का अवसर देने बाॅक्स क्रिकेट काम्पलेक्स के निर्देष एवं विकास कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त के निर्देष पर निगम मुख्यालय के सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता एवं जोन 10 के उपअभियंता श्री अजय श्रीवास्तव फुण्डहर मैदान में बाॅक्स क्रिकेट काम्पलेक्स विकास एवं निर्माण कार्य की सतत माॅनिटरिंग का प्रषासनिक कार्य दायित्व निर्वहन कर रहे है। आयुक्त ने फुण्डहर मैदान में प्रगतिरत बाॅक्स क्रिकेट काम्पलेक्स का निर्माण और विकास कार्य तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देष दिये है।