January 22, 2025

सांसद विजय बघेल द्वारा टेलिफोनिक दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से भिलाई टाउनशिप की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा

सांसद विजय बघेल द्वारा टेलिफोनिक दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से भिलाई टाउनशिप की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा करने एवं इस्पात मंत्रालय द्वारा संज्ञान में लेकर गंभीरता से लीज नवीनीकरण प्रकरण के निराकरण की दिशा में किए जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन को दी है और भिलाई टाउनशिप बंद संबंधी घोषणा को वापस लेने का निर्देश भी दिया है ।

ज्ञानचंद जैन मैं प्रेस को जारी व्यक्त्व में बताया है कि भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा शहर के सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को विश्वास में नहीं लिए जाने से आक्रोश बनाया जा रहा था प्रतिदिन पत्र लिख लिख कर नोटिस भेज कर नवीनीकरण बाद में राशि जमा करने का दबाव स्थानीय प्रबंधन द्वारा बनाया जा रहा है , जैन ने कहा कि जब इस्पात मंत्रालय इस विषय पर गंभीरता से प्रकरण के निराकरण में जुटा हुआ है ऐसी स्थिति में प्रबंधन द्वारा दबाव बनाया जाना दुखद एवं निंदनीय है।

जैन ने कहा कि स्टील सिटी चेंबर के द्वारा प्रस्तावित टाउनशिप बंद को सांसद महोदय से चर्चा के बाद वापस लिया गया है और कल इसी संदर्भ में सांसद महोदय रायपुर में होने वाली बैठक में चर्चा भी करेंगे ।

ज्ञानचंद जैन ने सेक्टर के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने संस्थान को यथावत संचालित करते रहे और बंद संबंधी घोषणा को वापस लिया गया है ।
चेंबर पदाधिकारीयों की आपात संपन्न बैठक में रामकुमार गुप्ता, ज्ञानचंद बाकलीवाल, दिनेश सिंघल, वेद प्रकाश गुप्ता, रूपेश जैन, शेखर संगेवार , विजय भिते,सत्यनारायण बंछोर,डी एच सिंह, अजय कनौजिया, विष्णु यादव, सूर्या अप्पाराव, दीपक कुमार, श्रीकांत उपाध्याय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।