बोड़रा के पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण -प्रतिष्ठा
डाही/ ग्राम पंचायत बोड़रा (डाही) के तालाब पार पुरी रोड़ पर स्थित नव निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर श्री मर्कट धाम में पंडित नवीन कृष्ण जी महाराज ने विधि – विधान व मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय उत्सव के साथ बुधवार को 9 मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूर्णाहुति के साथ महाप्रसादी भंडारा का आयोजन भव्य रूप से किया गया।
आयोजन समिति में संत श्री डोंगर बाबा (कोटेश्वर धाम), शंकर दास ऋषिकेश, उत्तम दास (रावनगुड़ा), देव शरण (जुनवानी), चंद्रिका प्रसाद (पुरी) , संत ललिता (पुरी), गया राम महाकाल (बगदेही), बुधराम प्रवीण साहू दास (गोपालपुरी), आत्माराम बाबा (मड़ेली), चैतराम बाबा (मडेली), कल्याण दास (खम्हरिया), विश्राम दास (सुपेला), तथा प्रवीण साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहयोग किया। उक्त समाचार की जानकारी प्रवीण साहू ने दी है।