May 2, 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में 15 पुरस्कारों का वितरण

Screenshot_2025_0127_192711

भिलाई इस्पात संयंत्र में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। शहीद वीरनारायण सिंह, जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में, गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में कुल 15 पुरस्कारों का वितरण किया गया। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों और टीमों को प्रदान किए गए जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के माध्यम से कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता के साथ उपमहानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल ने परेड की सलामी ली और इसका निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ और एनसीसी/गाइड के कर्मचारियों और टीमों को सम्मानित किया गया। सीआईएसएफ / ब्रिगेड-2 के तहत ‘बेस्ट टर्न आउट’ पुरस्कार से प्लाटून-1 के श्री मुकेश खटिक को सम्मानित किया गया। प्लाटून-4 के श्री आदित्य राणे को ‘बेस्ट प्लाटून कमांडर’ के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, श्री पूनक सिंह की अगुवाई में प्लाटून-4 को ‘बेस्ट प्लाटून’ का ख़िताब मिला। एनसीसी / गाइड श्रेणी में भी विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए। प्लाटून-8 की गाइड योगिता साहू को ‘बेस्ट टर्न आउट’ के लिए और प्लाटून-7 के श्री संदेश साहू को ‘बेस्ट प्लाटून कमांडर’ का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, श्री तोमेंद्र कुमार की अगुवाई में प्लाटून-5 को ‘बेस्ट प्लाटून’ के लिए सम्मानित किया गया।
इस समारोह में, इंस्पेक्टर श्री रंजीत कौर को ‘परेड 02 वाईसी’ के लिए सम्मानित किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट श्री मनोज कुमार मौर्या को भी ‘परेड कमांडर’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही 3 प्लाटून को उनकी उत्साहवर्धक प्रतिभागिता के लिए ‘भागीदारी स्मृति चिन्ह’ से सम्मानित किया गया। सीआईएसएफ ड्रिल / डॉग स्क्वॉड “डॉग शो” 04 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 03 पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, बैंड मास्टर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बीएसपी स्कूल सेक्टर-10 के श्री सुधीर कुमार को संगीत और राष्ट्रगान के लिए तथा सीआईएसएफ की इंस्पेक्टर सुश्री मनोरमा कुमारी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट कमांडिंग प्रतिभागिता के लिए सीआईएसएफ प्लाटून -2 से श्री पी आर चौधरी तथा स्कूल ग्रुप के प्लाटून-6 के श्री तामेश्वर साहू को विशेष श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार वितरण का संचालन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं के श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया। इन पुरस्कारों का वितरण कर्मचारियों की उत्कृष्टता और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के लिए किया गया। यह समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के समर्पण को पहचानने और प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
————–

You may have missed