February 23, 2025

लोक अदालत 08 मार्च को, सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

 

मुंगेली/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में 08 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में 19 फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी बैंकों को प्री-लिटिगेशन प्रकरण को अधिक से अधिक संख्या में लगाने तथा मिलने वाली छूट की जानकारी पक्षकारगण को देने के संबंध में चर्चा की गई, जिससे नेशनल लोक अदालत में राजीनामा होने वाले प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के छूट का लाभ मिले और अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। इस अवसर पर अध्यक्ष व प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमति कंचन लता आचला, बीमा कंपनी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी तथा संबंधित संस्थाओं के अधिवक्ता उपस्थित रहे।