February 23, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में भी खिला कमल, जिला पंचायत के 127 में से 97 सीटों पर भाजपा की जीत, अभी से 10 जिलों में BJP को बहुमत

 

रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला पंचायत के 127 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है. पहले चरण के चुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की थी. कई जिलों में क्लीन स्वीप किया था. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य किए, जनता ने उन पर अपनी मुहर लगाई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा था कि भाजपा का संकल्प है कि गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे और जनता को सुशासन मिले.