February 22, 2025

ग्राम पंचायत छरछेद में भरत ने लगाया हैट्रिक

 

लगातार तीसरी बार जीता सरपंच चुनाव

कसडोल। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 20 फरवरी को कसडोल विकासखंड
में हुए पंचायत चुनाव में विकासखंड मुख्यालय समीपस्थ ग्राम पंचायत छरछेद से भरत दास मानिकपुरी ने लगातार तीसरी बार सरपंच पद पर विजय हासिल किया।
बात करें तो जहाँ बड़े बड़े दिग्गज एक बार से दूसरे बार विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी के तौर पर जनता के सामने अपना साख गवां देते हैं वहीं ग्राम पंचायत छरछेद में 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम बार सरपंच पद पर चुनाव जीत कर आने के बाद विकासखंड या ज़िले में ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में ग्राम पंचायत छरछेद को प्रथम स्वच्छ ग्राम पंचायत का सम्मान दिलाने का गौरव प्राप्त किया । पंचायत स्तर पर भरत दास मानिकपुरी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से लोग इतने अभिभूत हुए कि 2020 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने भरत दास मानिकपुरी को पुनः सरपंच चुन लिया गया था। दो बार लगातार सरपंच बनने के बाद भरत दास मानिकपुरी द्वारा गांव में लगातार विकास कार्यों में बढ़ोतरी कर दिया गया। यही कारण रहा, कि गांव की जनता के चहेते एवं युवा वर्ग में मिशाल बन चुके भरत दास को तीसरी बार भी सरपंच के लिए चुना गया।
सरपंच पद पर लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त होने पर गांव के लोगों, संबंधित रिश्तेदारों एवं मित्रगणों द्वारा घर जाकर गुलदस्ते, नारियल एवं शाल भेंट कर बधाई दिया गया।