February 23, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस

मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदल सिवनी, कचना के 180 परिवारों को नगर निगम में लाॅटरी पद्धति से आवासों का आबंटन किया गया 0
रायपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में आवासहीन परिवारो को किफायती दर पर स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन नगरीय निकायों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है और पात्रतानुसार नागरिकों को आवास योजना के तहत उपलब्ध करवाये जा रहे हैँ । प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ‘‘मोर मकान मोर आस ‘‘ के तहत आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के चतुर्थ तल सामान्य सभा कक्ष में मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदलसिवनी, कचना स्थल के 180 परिवारो को आवास आबंटन किया गया। आवासो का आबंटन समस्त हितग्राहियों प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागड़े, प्रभारी सहायक अभियंता श्री अमित बोस, उप अभियंता सुश्री मानसी सिंघानिया की उपस्थिति में लाॅटरी पद्धति से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत कुल 11044 मकान स्वीकृत है। जिसमें से 8986 मकानो का आबंटन पूर्ण कर हितग्राहियो को हितग्राही अंशदान की राशि पूर्ण रूप से जमा करने उपरांत सर्वसुविधायुक्त मकान का पजेशन दिया जा रहा है। निर्माणकर्ता एजेंसियों को 02 वर्ष की अवधि तक निर्मित आवासों में आने वाले लीकेज, सीपेज, पेंटिग, प्लास्टर क्रैक एवं अन्य समस्याओं का सुधार करना होगा। हितग्राहियों को पजेशन देने के पूर्व हितग्राहियो द्वारा आबंटित आवास का संपूर्ण निरीक्षण किया जाता है, तत्पश्चात मकान का पजेशन लिया जाता है।