! रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ ये क्या हो गया? पुलिस भी रह गई हैरान

इंदौर: इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर को झांसे में लेकर 33 लाख रुपये ठग लिए. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के चलते 26.45 लाख रुपये वापस मंगवाए जा सके. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश डांडोतिया के अनुसार, ठगों के एक गिरोह ने रिटायर्ड प्रोफेसर को वीडियो कॉल किया और खुद को दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. ठगों ने दावा किया कि प्रोफेसर का आधार कार्ड ऐसे बैंक खातों से जुड़ा हुआ है, जिनका इस्तेमाल करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है.